उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं जिसमें प्रदेश के कई सारे बेटों ने तो बाजी मारी ही है लेकिन इसके साथ ही राज्य की होनहार बेटियों ने भी प्रदेश भर में अच्छे अंक हासिल कर विशेष स्थान प्राप्त किया है। इसी बीच हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में देहरादून की अर्चना पसबोला ने 97.6% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में 8वीं रैंक हासिल की है। अर्चना पसबोला की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
बता दें, अर्चना एसएसवीएमआईसी नथुवावाला, देहरादून की छात्रा हैं। अर्चना पसबोला ने हाईस्कूल में 97.6% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में 8वीं रैंक और जिले में दूसरी रैंक हासिल की है। वहीं, अर्चना ने कहा, मेरी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय मेरे माता-पिता और शिक्षकों को जाता है। अर्चना की माता सविता देवी एक गृहिणी हैं, जबकि उनके पिता अरुण पसबोला प्राइवेट नौकरी करते हैं। वहीं, प्राची की इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उत्तर नारी टीम की ओर से अर्चना पसबोला को पूरे प्रदेश में 8वीं रैंक हासिल करने पर बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं।