उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में जल्द ही चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है, प्रशासन इसके लिए जोर शोर से तैयारी कर रहा है। हर साल की तरह इस साल भी यात्रा शुरू होने से पहले ही साइबर ठग चारधाम सीजन के लिए एक्टिव हो हो जाते है, लेकिन इस बार साइबर पुलिस ओर उड्डयन विकास प्रधिकरण भी एक्टिव हो गए है, ऐसे साइबर ठगो से निपटने के लिए।
उत्तराखण्ड चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। लेकिन हेली सेवाओं का संचालन दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू किया जाएगा। जिसको देखते हुए बाबा केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू हो गई है। जिसके लिए यूकाडा और आईआरसीटीसी ने तैयारियां पूरी कर ली है। ऐसे में हेली सेवाओं की बुकिंग के लिए जल्द ही आईआरसीटीसी को वेबसाइट से लिंक किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इस यात्रा सीजन में दौरान 2 मई से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। ऐसे में जो यात्री हेली सेवाओं के जरिए बाबा केदार के दर्शन करने जाना चाहते हैं वो यात्री 8 अप्रैल से आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग का करवा सकते हैं। वही यूकाडा की सीईओ ने बताया है कि इस बार सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी और पिछले साल भी साइबर ठगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए गए थे।
केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा हर साल चलाई जाती है, लेकिन हर वर्ष हैली सेवा में फेक वेबसाइट और स्कैमर्स द्वारा जनता को लूटने का कार्य किया जाता है। हैली सेवा साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर सेल उत्तराखंड ने अपनी प्राथमिकता बताई। साइबर पुलिस की चार धाम यात्रा में हेली सेवा बुकिंग कर रहे लोगों से अपील है कि वह उत्तराखंड सरकार की ऑफिशल साइट में हैली सेवा बुक कराए।उत्तराखंड साइबर पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से मोबाइल फोन और लैपटॉप्स बरामद किए गए थे। बीते साल चार धाम यात्रा हेली सेवा के नाम से जनता के साथ स्कैम कर रही 80 वेबसाइटों को बंद किया गया था। इसके 30 से अधिक फेक फेसबुक एडवरटाइजिंग को भी शटडाउन किया गया था। उन्होंने बताया 2023 में 50 से अधिक बैंक खातों को फ्रिज भी कराया गया था। इसके अलावा उन्होंने जनता से अपील की वह ऑनलाइन माध्यम से अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड किसी को शेयर ना करें।
साइबर पुलिस इस बार साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने की उम्मीद कर रही है। पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि वे टिकट बुकिंग से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता जांच लें और किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें। अगर आप केदारनाथ यात्रा में हेली सर्विस की योजना बना रहे हैं तो सतर्क रहें और आधिकारिक माध्यमों से ही हेली टिकट बुक करें।