उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चार धामों की यात्रा मई में शुरू होने जा रही है। 2 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। अगर आप श्री केदारनाथ की यात्रा हेलीकॉप्टर से करना चाहते हैं तो बता दें कि आज 8 अप्रैल से हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू होने जा रही है। 12 बजे से IRCTC की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग शुरू होगी।
कितना होगा किराया
गुप्तकाशी से केदारनाथ -8532 रुपये
फाटा से केदारनाथ-6062 रुपये
सिरसी से केदारनाथ-6060