उत्तर नारी डेस्क
30 अप्रैल से चार धाम की यात्रा शुरू हो रही है आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सरकारी आवास से केदारनाथ धाम के भंडारे के लिए वाहनों का फ्लैग आप किया साथ ही बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री आदि कैलाश के लिए चिकित्सकों के दल का भी रवाना किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चार धाम की यात्रा के लिए आज जहां भंडार के वाहन को रवाना किया गया है वहीं चिकित्सकों के वाहन को भी रवाना किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न आने पाए वहीं चिकित्सकों का एक दल भी बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम के साथ आदि कैलाश यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जा रहा है उनका कहना है कि वे सभी की सेहत पर नजर रखेंगे।