उत्तर नारी डेस्क
बीते साल 21 दिसंबर को वादिनी मंजू विष्ट निवासी- कोटद्वार के द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी के पुत्र से आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करीब 4 लाख 26 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-315/2024, धारा- 318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागसी-पतारसी, बैंक खातों की डिटेल व अन्य जांच की गई जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा जो कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हैं तथा राजस्थान से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और शातिर किस्म के अपराधी भी हैं। पुलिस द्वारा किये लगातार अथक प्रयासों व पतारसी-सुरागरसी कर उक्त धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के ठिकानों पर दबिश दी गई जिसमें सफलता हासिल करते हुए मुकदमा उपरोक्त में संलिप्त एक अभियुक्त आशु वर्मा, निवासी- चूरू राजस्थान को दिनांक 8 अप्रैल को मानसरोवर लिंक रोड, जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।