उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 22 अप्रैल को एक महिला द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर तहरीर देकर अवगत कराया कि उसकी जान पहचान साहिल नाम के युवक से थी, जिसके द्वारा उसके साथ जबरदस्ती शाररिक सम्बन्ध बनाये गये तथा इस सम्बन्ध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल धारा 64 (1)/351 (3) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली ऋषिकेश पर टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुये मुखबिर तन्त्र के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर अभियोग में वांछित अभियुक्त साहिल को दिनांक 22/04/2025 को ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।