उत्तर नारी डेस्क
बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। जो उम्मीदवार बैंकों में काम करने के लिए इच्छुक हैं उनके लिए आईडीबीआई बैंक की तरफ से पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 20 अप्रैल 2025 तक का समय मिला है।
आईडीबीआई की तरफ से निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस जमा करना जरूरी है। इसमें स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए 1050 रुपये फीस के तौर पर जमा करना होगा। वहीं, एससी और एसटी के लिए फीस 250 रुपये है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।
वहीं, इस वैकेंसी के लिए पदों के अनुसार योग्यता की मांग की गई है। इसमें स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को ग्रेड डी के तहत सैलरी मिलेगी। इस पद पर सैलरी 1,02,300 रुपये से 1,20,940 रुपये तक होगी। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन :-
IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
वेबसाइट की होम पेज पर “Careers” या “Current Openings” लिंक पर क्लिक करें।
अब Apply Online for Various Post के लिंक पर जाना होगा।
इसके बाद नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता की पुष्टि करें।
निर्धारित डेट के भीतर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।