Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : UKSSSC ने समूह ग के 416 पदों पर निकाली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सरकारी नौकारी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भर्ती का पिटारा खुल गया है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आज 9 अप्रैल को समूह (ग) के 416 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रकाशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से 15 मई के बीच कर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 18 मई से 20 मई तक घोषित की गई है जबकि लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 तय की गई है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.sssc.uk.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

बता दें उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से समूह ग के विभिन्न 416 पदो पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय) के 03 पद, वेक्तित्व सहायक (उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) 03 पद सहायक अधीक्षक महिला (कल्याण विभाग) 5 पद, राजस्व उप निरीक्षक पटवारी) राजस्व विभाग 119 पद, राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल) (राजस्व विभाग) 61 पद, ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास विभाग) 205 पद, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (पंचायती राज विभाग (16 पद स्वागती (उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद) 3 पद, सहायक स्वागति (उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद) के 01 पद पर भर्ती की जानी है।



Comments