Uttarnari header

uttarnari

बिना पासपोर्ट व वीजा के पकड़ा गया विदेशी नागरिक, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

उत्तर नारी डेस्क 

24 अप्रैल को रात्रि में पिथौरागढ़ जनपद के विण क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों द्वारा एक संदिग्ध युवक को घूमते हुए पाया गया, जो झूलाघाट से नेपाल जाने का मार्ग पूछ रहा था। युवक के पास कोई पहचान पत्र, पासपोर्ट या वीजा उपलब्ध नहीं था तथा वह हिन्दी भाषा में वार्ता करने में भी असमर्थ था। स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए युवक की सूचना तत्काल पुलिस को दी और उसे कोतवाली पिथौरागढ़ लाया गया।        

पुलिस द्वारा युवक को कोतवाली के विश्राम कक्ष में निगरानी में रखा गया तथा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन सिंह बिष्ट द्वारा आवश्यक जांच एवं विधिक कार्यवाही की गई। प्रारंभिक पूछताछ एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई जांच में युवक ने अपना नाम हेनरी मिचेल, पिता का नाम जेरेमी मिचेल बताया तथा संयुक्त राज्य अमेरिका (U.S.A.) का नागरिक होना स्वीकार किया। उसके पास भारत में रहने या आने के लिए कोई वैध यात्रा दस्तावेज, पासपोर्ट अथवा वीजा नहीं पाया गया, न ही वह अपनी नागरिकता अथवा भारत में प्रवेश के संबंध में कोई संतोषजनक जानकारी दे सका।

उक्त तथ्यों के आधार पर युवक हेनरी मिचेल के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 3 पासपोर्ट अधिनियम एवं धारा 14 विदेशी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

Comments