उत्तर नारी डेस्क
अवैध मदरसों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक पूरे प्रदेश में कई मदरसों को कागजात पूरे न होने पर सील किया जा चुका है जबकि, रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में 500 से अधिक अवैध मदरसे संचालित हो रहे हैं।
इसी क्रम में हल्द्वानी पुलिस प्रशासन द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दूसरे दिन भी 4 मदरसों को सील किया गया। दोनों दिनों चलाए गए अभियान में कुल 2 दिनों के भीतर में 17 मदरसों को सील किया है, जबकि एक मदरसे का अधिग्रहण किया गया।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर नैनीताल जिले में अब तक कुल 21 मदरसे पर कार्यवाही की जा चुकी है. अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा अवैध रूप से चल रहे इन मदरसों को सील किया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय ने अवगत कराया कि प्राप्त निर्देशों के क्रम में पूर्व में जिला प्रशासन,पुलिस एवं अन्य विभागों की टीम द्वारा जिले में इन मदरसों की सर्वे की गई, जिसमें हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत कुल 18 मदरसे मिले जो बिना पंजीकरण, मान्यता के अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे। जो नियम विरुद्ध थे, उन्हें सील किया गया इन दोनों दिनों में इन सभी चिन्हित किए गए मदरसों पर कार्यवाही की गई. सील की कार्रवाई करने के दौरान सुरक्षा की दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स फोर्स भी तैनात किया गया है।