उत्तर नारी डेस्क
बीते दिन 13 अप्रैल को स्थानीय निवासी कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि एक महिला व उसके पुरुष मित्र द्वारा उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देकर वादी से अवैध वसूली की गई। इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-107/2025, धारा- 308(6) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा सीआईयू टीम के सहयोग से की गई पतारसी-सुरागसी व जांच कर इस सम्बन्ध में जानकारी जुटायी गयी जिसके फलस्वरूप उक्त घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों नवजोत सिंह व निधि शर्मा को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।