उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों,धार्मिक/पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 13.04.2025 को जनपद में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटक स्थालों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 07 व्यक्तियों तथा लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वार हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 04 व्यक्तियों के विरूद्ध "ऑपरेशन मर्यादा" के तहत नियमानुसार कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 15 चालकों तथा 01 नाबालिग चालक का वाहन सीज
दिनांक 13.04.2025 को समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाए गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 15 (पौड़ी-04, कोटद्वार-04, लक्ष्मणझूला-02, यातायात कोटद्वार-02, श्रीनगर-01, लैंसडाउन-01 व यातायात श्रीनगर-01) तथा 01 नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर कोतवाली पौड़ी पुलिस ने चालकों के वाहनों को मौके पर सीज कर उनके विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत कड़ी चालानी कार्यवाही कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
इसके साथ ही जनपद में चलाये सघन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 176 वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी। शराब पीकर वाहन चलाने, वाहनों में ओवर लोड़िंग करने,रैश ड्राइविंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जारी है।