Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नशा तस्करों की कार से 804 ग्राम अवैध चरस बरामद कर पुलिस ने 03 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


कोटद्वार पुलिस टीम व सी.आई.यू. की टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा चलाये चेकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक 30.04.2025 को सिद्धबली बैरियर के पास एक वाहन (नेक्सन कार संख्या-UK15D 4495) की तलाशी ली गई इस दौरान वाहन में सवार तीन व्यक्तियों सतेन्द्र रावत, रोहित डोबरियाल व भास्कर नेगी के कब्जे से 804 ग्राम अवैध चरस बरामद कर सिद्धबली बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया। 

उक्त अभियुक्तों में से भास्कर नेगी के विरूद्ध पूर्व में भी NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है अन्य दोनो अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है।  गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Comments