उत्तर नारी डेस्क
19 फरवरी को थलीसैण निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना थलीसैंण में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री को संजय कुमार नाम के व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त घटना नाबालिग बालिका से संबंधित होने व मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल नाबालिग को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जाने पर पुलिस टीम व विवेचक द्वारा ठोस साक्ष्यों का संकलन कर अथक प्रयासों के बाद प्रकरण में नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त कान्डाई, थलीसैण निवासी संजय कुमार पुत्र मोहनी राम को नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद कर उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया। नाबालिग के बयान के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग में धारा-87, 96, 64, बी.एन.एस. व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढौत्तरी की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार, आरक्षी राकेश कुमार शामिल थे।