उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुये 07 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने के जुर्म में गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध उत्तराखण्ड़ पुलिस एक्ट के तहत कड़ी चालानी कार्यवाही कर मर्यादा में रहने की हिदायत दी गयी।