Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार निवासी विनोद रावत की चमकी किस्मत, Dream 11 पर जीते 3 करोड़ रूपये

उत्तर नारी डेस्क


आईपीएल युवाओं को ड्रीम 11 ऐप के माध्यम से करोड़ों रूपये कमाने का मौका दे रहा है। पिछले कुछ साल से फेंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोग करोड़पति भी बने। लेकिन इतने रुपये जीतने के लिये आपकी किस्मत और आपका क्रिकेट दिमाग का होना भी काफी जरूरी होता है।

जहां पिछले साल ड्रीम 11 में उत्तराखण्ड के कई युवाओं ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिये लखपति-करोड़पति बने है। वहीं, इस साल भी युवाओं का क्रेज़ ड्रीम 11 को लेकर जारी है।

इसी क्रम में अब ख़बर कोटद्वार से है जहां पदमपुर निवासी रिटायर्ड मेजर विनोद रावत ने बीती रात dream 11 में टीम बना कर 3 करोड़ जीत लिए है। उन्होंने बताया कि वह साल 2024 से dream11 में टीम बना रहे थे। 

बीते गुरुवार को भी ड्रीम11 पर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए IPL मैच के लिए उन्होंने 49 रुपये की टीम बनाई और इस टीम ने उन्हें तीन करोड़ रुपये जिता दिए हैं। इस जीत के लिए अब उनके जानने वाले उन्हें व परिवार को बधाई दे रहे हैं।

आपको बता दें, विनोद रावत ने बीते गुरुवार अपनी टीम के कप्तान के रूप में कोलकाता के वेंकटेश्वर अय्यर को चुना, जिन्होंने 60 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा, विनोद ने वाइस कैप्टन के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को रखा, जिन्होंने हैदराबाद के तीन विकेट लिए। इस मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से बड़ी हार दी। 


कोटद्वार : मशरूम प्लांट में लगी आग, हुआ भारी नुकसान  

उत्तर नारी डेस्क 


कोटद्वार से खबर सामने आ रही है। जहां मशरूम प्लांट में आज आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। इस संबंध में कोटद्वार फायर स्टेशन को 112 एमरजेंसी नंबर से सूचना मिली कि कोटद्वार के ध्रुवपुर में आग लगी है। जिसके बाद तुरंत ही फायर सर्विस ऑफिसर रमेश चंद्र गौतम के निर्देशन में अग्निशमन की टीम मौके पर रवाना हुई।


जहां पहुंच कर देखा गया कि ध्रुवपुर पदमपुर सुखरो में भारत मशरूम उद्योग में आग लगी है। जो काफी विकराल रूप में थी। जिसे फायर सर्विस यूनिट के द्वारा मौके पर पहुंचकर बुझाने का काम किया गया। 


आग अधिक होने और लगातर पंपिंग करने पर वाहन में पानी खत्म होने पर BEL कंपनी कोटद्वार हाईड्रेंट से गाड़ी में पानी भरकर फिर से आग बुझाने की मशक्कत की गई और आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग लगने से भारत मशरूम उद्योग का पूरा प्लांट जलकर राख हो गया। 


कोटद्वार : पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर 05 वाहन किए सीज

उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 02.04.2025 को समस्त थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दिन व रात्रि में चलाए गये चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 (यातायात कोटद्वार-03, कोटद्वार-01 व लक्ष्मणझूला-01) वाहन चालकों के विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही ओवर स्पीड करने वाले कुल 13 चालकों (लक्ष्मणझूला-10 व यातायात कोटद्वार-03) के विरूद्ध पुलिस द्वारा कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी। 

Comments