उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में आदमखोर तेंदुए के आतंक से कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं अब रिहायशी क्षेत्र एवं भरे बाजार में भी तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है। इसी क्रम मे अब खबर बागेश्वर से सामने आ रही है। जहाँ डंगोली से बैजनाथ की ओर आ रहे तीन युवकों पर देर रात तेंदुए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया है।
जानकारी अनुसार, युवक भवानी पांडेय (36), गिरीश चंद्र पांडेय (35), नरेंद्र आर्य (32), कत्यूर महोत्सव में शमिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान मेला डुंगरी के समीप उनपर अचानक तेंदुए ने देर रात उन पर हमला कर दिया।
तीनों के शोर करने के बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला। हमले में बाइक सवार गिरीश और नरेंद्र के शरीर पर तेंदुए ने नाखून से वार किया था। तीनों लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया।
डॉ. मानसी जोशी ने बताया कि देर रात दो लोग आए थे। जिनके पांव में तेंदुए के पंजे के निशान थे। उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।