Uttarnari header

uttarnari

माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए हुई रवाना, कल अक्षय तृतीय के शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे गंगोत्री के कपाट

उत्तर नारी डेस्क 

मां गंगा की उत्सव डोली आज मुखवा (मुखीमठ) से सुरक्षा व्यवस्था के बीच डोल-नगाड़ों व आर्मी बैंड की धुन में हजारों श्रद्धालुओं के साथ "हर-हर गंगे, जय माँ गंगे" के जयकारों के साथ गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी है। वहीं मां गंगा को विदा करने सोमेश्वर देवता की देव डोली भी धाम तक जाएगी। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने मां गंगा को कल्यो और फाफरे का भोग चढ़ा कर विदा किया। वहीं चारधाम यात्रियों के स्वागत के लिए गंगोत्री धाम का बाजार पूरी तरह सज चुका है। 

बता दें, मां गंगा का रात्रि विश्राम आज भैरवघाटी स्थित भैरव मंदिर में होगा। कल प्रातः मां गंगा जी की उत्सव डोली भैरव मंदिर से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेंगी। अक्षय तृतीया पर मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी। वहां पर विधि विधान के साथ सुबह 10:30 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट 6 माह के लिए खोल दिए जाएंगे।

Comments