Uttarnari header

uttarnari

यमकेश्वर में आग लगाकर वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 26.04.2025 की सांय को थाना यमकेश्वर पर वन विभाग की टीम द्वारा एक स्थानीय व्यक्ति विजय सिंह के द्वारा ग्राम-निशनी ऐरोली के जंगलों मॆ जानबूझकर आग लगाने व वन संपदा को नुकसान पहुंचाने की सूचना दी गई। जिसके तहत थाना यमकेश्वर पर स्थानीय व्यक्ति विजय सिंह के विरूद्ध मु.अ.सं.- 06/2025, धारा- 326 (च) बी.एन.एस. एवं धारा-26 भारतीय वन अधिनियम 1927 अभियोग पंजीकृत किया गया। 

वन विभाग की टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को आग लगाते हुए पकड़ा और उसके पास से माचिस की डिब्बी बरामद की गई जिसके पश्चात अभियुक्त को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने के पश्चात आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जंगलों में आगजनी की घटनाओं को कारित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Comments