उत्तर नारी डेस्क
गोपेश्वर के घिंघराण रोड पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद, जिनमें बच्चों द्वारा तेज गति से वाहन चलाने और नियमों का उल्लंघन करने की बात कही जा रही थी, पुलिस ने यह कदम उठाया।
दरअसल, घिंघराण रोड पर राहगीरों को तेज रफ्तार वाहनों के कारण काफी परेशानी हो रही थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि कुछ बच्चे लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घिंघराण रोड पर अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान, मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत 4 चालान काटे गए और 3 वाहनों को सीज किया गया।
थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई है। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आगे भी इस तरह के अभियान चलाती रहेगी ताकि सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।