उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आज भी प्रदेश के तीन जिलों में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 13 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. बता दें बीते दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। आने वाले दिनों की बात करें तो तापमान का पारा एक बार फिर चढ़ने की संभावना ह
राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान लगभग 32°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहने की उम्मीद है. इसके अलावा नैनीताल में अधिकतम तापमान लगभग 27°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहने की संभावना है. वहीं हरिद्वार में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहने की उम्मीद है।