Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड बोर्ड के 12वीं परीक्षा परिणाम में कोटद्वार की राखी नेगी ने हासिल की 8वीं रैंक

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड बोर्ड 2022 के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित होते ही छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद्  ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम शनिवार सुबह को जारी कर दिया है। इसी के साथ ही छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बोर्ड के अनुसार, इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 2,23,403 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से कक्षा 10वीं के लिए 1,13,238और कक्षा 12वीं के लिए 1,09,713 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

वहीं, उत्तराखण्ड बोर्ड की 12वीं परीक्षा की बात करें तों यहां से आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार की छात्रा राखी नेगी ने इंटरमीडिएट बोर्ड 2025 की परीक्षा में उत्तराखण्ड में आठवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय, अभिभावकों तथा शिक्षक सहित कोटद्वार का नाम रोशन किया है।

राखी नेगी का परिवार कोटद्वार में किराए पर रहते हैं और पिता नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में छोटी नौकरी करते हैं।


वहीं, मानपुर की ही ज्योतसना ने पूरे प्रदेश में 17वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र और पूरे जिले का नाम रोशन किया है। ज्योतसना के पिता फोटोग्राफर हैं।

आपको बता दें, इंटरमीडिएट की परीक्षा में कल परीक्षाफल 83.30% है इसमें बालकों का उत्तरण 80.10% तथा बालिकाओं का उत्तरण 86.20% रहा है।

इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान अनुष्का राणा देहरादून में 493 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही केशव भट्ट देहरादून तथा कोमल कुमारी गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर उत्तरकाशी ने इंटरमीडिएट में 489 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

आयुष सिंह रावत आवास विकास ऋषिकेश देहरादून में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 484 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

हिमानी भट्ट 94.40 फीसदी अंक पाकर मेरिट लिस्ट में 13वीं रेंक हासिल की है। 

निखिल चौहान और कनिका ने 93.60 फीसदी अंक हासिल कर 17वीं रैंक प्राप्त की है। 

अभिषेक शर्मा, कृष शर्मा और मिशबा अंजुम 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 20वीं रैंक पर रहे। 

ज्योति 92.80 प्रतिशत अंकों के साथ 21वीं, सोमेश सिंह, अंजलि नेगी, कनिका चौहान 92.60 फीसदी अंक के साथ 22वीं रैंक, लयाबा परवीन 92.40 फीसदी अंक के साथ 23वीं रैंक, गौरी रतूड़ी 92.20 फीसदी अंकों के साथ 24वीं और माही ने 92 फीसदी अंकों के साथ 25वीं रैंक प्राप्त की है।

Comments