Uttarnari header

uttarnari

सलोनी गौतम ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान, UPSC में हासिल की 127वीं रैंक

उत्तर नारी डेस्क 



UPSC सिविल सर्विसेज का फाइनल रिजल्ट 2024 22 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया है। जिसके मुताबिक फाइनल मेरिट लिस्ट में 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें से सामान्य वर्ग से 335, ईडब्ल्यूएस वर्ग से 109, ओबीसी से 318, एससी से 160 और एसटी वर्ग से 87 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। 

वहीं, संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में उत्तराखण्ड के युवाओं ने भी अपना परचम लहराया है। जहां 9 लड़के-लड़कियों ने इस बार बाजी मारी है।

इसी क्रम में सलोनी गौतम ने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में 127वीं रैंक हासिल की है। सलोनी इससे पहले दो बार सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं और वर्तमान में भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवाओं (IRMS) में कार्यरत हैं।

आपको बता दें, सलोनी गौतम रुड़की के शेरपुर गांव की मूल निवासी हैं, और वर्तमान में अपने परिवार के साथ दून स्थित तपोवन इन्क्लेव मे रहती हैं। सलोनी के पिता भूपेंद्र सिंह "डील में टेक्निकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, और उनकी माँ शीतल देवी गृहणी हैं। 

बात करें, सलोनी की प्रारम्भिक शिक्षा की तों उन्होंने दून इंटरनेशनल स्कूल से 2015 में बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की, इसके बाद 2020 में आइआइटी रुड़की से जियोलाजिकल टेक्नोलॉजी में एकीकृत एमटेक पास आउट किया। 

इसके बाद उन्होंने कुछ समय केयर्न आयल एंड गैस कंपनी में काम किया। उन्होंने 2021 में पहली बार परीक्षा दी, लेकिन सफल नहीं हो पाईं। इसके बाद 2022 में उन्होंने परीक्षा में सफलता प्राप्त की और इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विसेज में स्थान पाया। 

सलोनी ने 2023 में फिर से सिविल सेवा परीक्षा पास की, लेकिन रैंक में सुधार न होने के कारण उनकी सेवा अपग्रेड नहीं हो सकी। फिर भी, उन्होंने हार नहीं मानी और 2024 में एक बार फिर परीक्षा दी। जिसका रिजल्ट UPSC ने बीते मंगलवार को घोषित किया, जिसमें सलोनी ने 127वीं रैंक हासिल की है।

बताते चलें, एक तरफ जहां दून की सलोनी गौतम ने परीक्षा में 127वीं रैंक हासिल की है तो वहीं अंकिता कांति ने 137वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा टिहरी जिले की अंजू भट्ट ने 312वीं रैंक हासिल की है।

वहीं, टिहरी के ही तुषार डोभाल ने लगातार दूसरी बार सफलता हासिल की है। इसके अलावा रुड़की के अर्पित कुमार ने ऑल इंडिया 421वीं रैंक हासिल की है। रानीखेत के गौरव छिमवाल ने 564वीं रैंक प्राप्त की। इसके अलावा धारचूला के अक्षत कुटियाल ने भी परीक्षा में सफलता हासिल की है। अक्षत कुटिया ने 908वीं रैंक हासिल की है।


Comments