Uttarnari header

uttarnari

चावल के कट्टे में स्मैक छुपाकर लाने वाला तस्कर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में नशे के सौदागर तस्करी के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं, लेकिन मुस्तैद पुलिस उनके हर मंसूबे को नाकाम करती जा रही है। वहीं, फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला 1 नशा तस्कर दून पुलिस की गिरफ्त में आया है। आरोपी से लगभग 16 लाख रुपए की 51.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।

दरअसल, मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के "ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड 2025" के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 4 अप्रैल को सभावाला मार्ग से एक अभियुक्त भूरा पुत्र असगर, निवासी कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त के कब्जे से 51.45 ग्राम अवैध स्मैक के बरामद की गई। जिसकी कीमत 16 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर मु0अ0स0: 76/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है।

बता दें, पुलिस से बचने के लिये आरोपी चावल के नये कट्टों में अवैध स्मैक को छिपाकर बस के माध्यम से सहारनपुर से देहरादून भिजवाता था। अपने साथियों को फोन के माध्यम से जानकारी देकर माल रास्ते में ही उतरवा लेता था। लेकिन इस बार उसके मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया।

Comments