उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों एवं हुडदंग करने वालो के विरूद्ध सांयकालीन अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सायंकालीन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन विशेषकर शराबी चालकों, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग, ओवर लोडिंग करने वालों व हुडदंगियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही।
जनपद में यातायात सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए पुलिस द्वारा RTO के साथ संयुक्त रूप से मिलकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जा रही है। ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों को गंभीरता से लेते हुए, सभी वाहनों की गहनता से जांच करने व सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही जारी है।