उत्तर नारी डेस्क
बीती 25 अप्रैल की रात्रि को शिल्पी निवासी- कचनाल काशीपुर द्वारा थाना कालागढ़ पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि कुबेर सिंह व अमित कुमार द्वारा मेरे साथ मारपीट कर आपत्तिजनक व अभद्र व्यवहार करते हुये गाली गलौच करने के साथ ही मेरे पति दिनेश व रिश्तेदार अशोक कुमार तथा शिवम सैनी के साथ मारपीट की गई। इस दौरान उक्त व्यक्तियों द्वारा शिवम सैनी के सिर पर पत्थर मारकर उन्हें घायल कर दिया गया तथा हमें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। इस आधार पर थाना कालागढ़ पर दिनांक 25.04.2025 को मु.अ.सं.-04/2025, धारा- 115(2)/74/352/351(2) BNS पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष कालागढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त नामजद अभियुक्तों कुबेर सिंह व अमित की तलाश हेतु कुशल पतारसी- सुरागसी व आस पास से जानकारी जुटायी गयी जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा उक्त घटनाक्रम को अंजाम देने वाले दोनों फरार अभियुक्तों में से एक कुबेर सिंह दिनांक 28 अप्रैल को हाईड्रिल कॉलोनी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा दूसरे अभियुक्त विरूद्ध भी उचित वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा दूसरे अभियुक्त विरूद्ध भी उचित वैधानिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त कुबेर सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का शातिर व अभ्यस्त अपराधी है तथा अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी राज्य व गैर राज्य के विभिन्न थानो में कई अभियोग पंजीकृत हैं।