Uttarnari header

uttarnari

27 यात्रियों को लेकर जा रही बस कमानी टूटने से सड़क पर पलटी, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

उत्तर नारी डेस्क



उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, रोजाना कोई-न- कोई ख़बर दुर्घटना से संबंधित होती है। वहीं अब ताजा मामला मसूरी-देहरादून मार्ग से सामने आया है। जहां 27 सवारियों को लेकर जा रही एक बस दुर्घटनागग्रस्त हो गई है। 

हादसे की वजह बस की कमानी टूटना बताया जा रहा है। बस में कुल 27 यात्री सवार थे। हादसे में दिल्ली निवासी अर्चित शुक्ला (पुत्र गिरीश चंद्र शुक्ला) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून स्थित उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया। एक अन्य यात्री को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बाकी सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।

बता दें, मसूरी-देहरादून मार्ग पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते होते टल गया, जब दिल्ली से मसूरी आ रही एक पर्यटक बस पानी वाला बेंड के पास अचानक पलट गई। बस में 27 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस की रफ्तार कम थी। गनीमत रही बड़ा नुकसान होने से बच गया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, बस की कमानी चलते समय अचानक टूट गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने यातायात सुचारू कराने के लिए क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया। 

बताया गया कि हादसे का शिकार हुई बस (नंबर:-DD01S 9078) दिल्ली के कश्मीरी गेट से गुरुवार रात 11 बजे मसूरी के लिए रवाना हुई थी, और शुक्रवार सुबह मसूरी पहुंचने ही वाली थी कि पानी वाला बेंड पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस को 25 वर्षीय चालक जसवंत चला रहा था। पुलिस ने चालक से पूछताछ कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


Comments