Uttarnari header

uttarnari

कपाट खुलने की तिथि तय, 2 मई को श्री तुंगनाथ व 21 को श्री मद्महेश्वर के खुलेंगे कपाट

उत्तर नारी डेस्क 


बैसाखी पर्व के शुभ अवसर पर द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि पंचांग गणना अनुसार विधि-विधान के साथ तय कर दी गयी है। जिसके मुताबिक द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष बुधवार 21मई कर्क लग्न पूर्वाह्न 11:30 बजे शुभ मुहूर्त पर विधि- विधान से खुलेंगे। 

पंच केदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में राज्यमंत्री / दायित्वधारी चंडीप्रसाद भट्ट एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल एवं अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी पंच गोंडारी समिति सहित श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बैशाखी के शुभ अवसर पर मंदिर समिति के आचार्य वेदपाठियों ने पंचाग गणना पश्चात श्री मद्महेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की। 

वहीं दूसरी ओर तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट शुक्रवार 2 मई को मिथुन लग्न पूर्वाह्न 10:15 ( सवा दस) बजे खुलेंगे श्री तुंगनाथ जी के शीतकालीन प्रवास श्री मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य पुजारी विजय भारत मैठाणी ने कपाट खुलने की तिथि घोषित की।

मद्महेश्वर के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने यात्रा समीक्षा तथा केदार सभा से बैठक की। 

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने मद्महेश्वर मंदिर व श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि निश्चित होने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है।


Comments