उत्तर नारी डेस्क
चारधाम यात्रा 2025 के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ व सुचारु बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशानुसार गंगोत्री व यमुनोत्री धाम यात्रा रुट पर भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 30.04.2025 से निम्न समयानुसार प्रतिबंधित किया गया है।
▪️ उत्तरकाशी बाजार क्षेत्र- प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक
▪️विकास भवन रोड़/माण्डों तेखला बाईपास- प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक
▪️ गंगनानी से गंगोत्री- दोपहर 12:00 से रात्रि 8:00 बजे तक
▪️ दोबाटा बडकोट से सिलक्यारा- प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक
▪️ पालीगाड़ से जानकीचट्टी प्रातः 10:00 से रात्रि 8:00 बजे तक
नोट- भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध का उक्त आदेश 30 अप्रैल 2025 से एक माह तक लागू रहेगा।
श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की सहायता हेतु उत्तरकाशी पुलिस ने जारी किये हेल्पलाइन नम्बर
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा पर जनपद उत्तरकाशी आने वाले श्रद्धालुओं के सहायतार्थ हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गये हैं, श्रद्धालु पुलिस से सम्बन्धित किसी भी सहायता हेतु 7455939993, 9411112976, 112 नम्बरों पर 24×7 कॉल कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।