उत्तर नारी डेस्क
UPSC सिविल सर्विसेज का फाइनल रिजल्ट 2024 आज यानी कि 22 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया है। जिसके मुताबिक फाइनल मेरिट लिस्ट में 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें से सामान्य वर्ग से 335, ईडब्ल्यूएस वर्ग से 109, ओबीसी से 318, एससी से 160 और एसटी वर्ग से 87 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। वहीं, उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के लोहाघाट के ग्राम कलीगांव की अनुप्रिया राय को भी UPSC में सफलता मिली है। जहां उन्हें 189वां स्थान प्राप्त हुआ है।
आपको बता दें, अनुप्रिया ने प्रारम्भिक शिक्षा चम्पावत के एबीसी अल्मा मैटर पब्लिक स्कूल से की उसके बाद उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की और फिर वर्ष 2016 में दिल्ली के डीपीएस स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा 95 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने खालसा कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
अनुप्रिया ने सर्वप्रथम वर्ष 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय में खालसा कॉलेज में इतिहास ओनर्स में टॉप किया। इसके बाद वर्ष 2023 में हरियाणा राज्य लोक सेवा आयोग में चयनित होकर ये खंड विकास एवं पंचायती अधिकारी बने, फिर ये वर्ष 2023 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय डाक सेवा में चयनित हुई थी। इसके बाद 2024 में उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक निदेशक के पद हासिल किया था।
बात करें, इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर्स की तो शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है। हर्षित गोयल को दूसरा और डोंगरे अर्चित पराग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।