Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : युवक ने झूठ बोलकर की चार शादियां, पांचवीं शादी के देख रहा था सपने फिर हुआ ये

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के रुड़की में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर पत्नी ने अपने पति पर विदेश ले जाकर बेचने की फिराक में होने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति झूठ बोलकर चार शादियां कर चुका है और पांचवीं करने की तैयारी कर रहा है। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें, ये मामला रुड़की के सिविल लाइंस क्षेत्र के सोत सोत मोहल्ले की घटना बताई जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने 11 जनवरी 2025 को देहरादून निवासी युवक से निकाह किया था। कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसका पति पहले से तीन शादियां कर चुका है और अब उसे सऊदी अरब ले जाकर बेचने की साजिश रच रहा था। इस खुलासे के बाद पीड़िता किसी तरह देहरादून से भागकर रुड़की आ गई और पुलिस की शरण ली। 

आरोप है कि इस बीच उसने पति और सास को आपस में बातचीत करते सुना। बातचीत में पति सास से उसे विदेश में ले जाकर बेचने की बात कर रहा था। इसका पता चलने पर वह बहाने से मायके आ गई। वहीं, अब उसे पता चला है कि पति पांचवीं शादी करने की तैयारी कर रहा है। युवती ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। 

इस मामले में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज की गई है। पीड़िता के आरोपों के अनुसार, युवक पहले से विवाहित है और कई शादियां कर चुका है। पुलिस द्वारा वूमेन काउंसलिंग कराई गई है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की गहनता से जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments