उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिन्हें उत्तराखण्ड सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली है।
आपको बता दें, चंपावत जिले के लोहाघाट तहसील स्थित कलीगांव के रहने वाले सूरज कुमार का उत्तराखण्ड सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन हो गया है। खास बात यह है कि सूरज ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा की टाइपिंग परीक्षा भी सफलतापूर्वक पास की है। सूरज ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पूरे परिवार को दिया है। उनकी इस उपलब्धि के बाद गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
बात करें सूरज की शिक्षा की तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलीगांव से की। इसके बाद उन्होंने कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट से पूरी की और फिर स्नातक की डिग्री राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट से प्राप्त की। इससे पहले सूरज पुलिस विभाग में कार्यरत थे, लेकिन उन्होंने उस सेवा से इस्तीफा देकर नई दिशा में कदम बढ़ाया। उनकी मेहनत रंग लाई और अब वे सचिवालय में बतौर सहायक समीक्षा अधिकारी अपनी नई भूमिका निभाएंगे।