Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : अपने विवादित बयान को लेकर उर्वशी रौतेला ने दी सफाई

उत्तर नारी डेस्क 


अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में अब वो एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बन गयी हैं लेकिन, इस बार मामला ना तो लव लाइफ का है और ना ही लुक्स का। बल्कि वो अपने एक बयान को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं। जिससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो गयी है। 

चलिए आपको पूरा मामले से अवगत कराते है, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपने इंटरव्‍यू में ऊल-जलूल बातें करने के लिए चर्चा में बनी रहती हैं… लेकिन इस बार तो उन्‍होंने एक ऐसा दावा कर डाला। जिसे सुन सभी चौंके हुए हैं। 

जी हां, उर्वशी ने दावा किया है कि चार धाम में बद्रीनाथ मंदिर के पास उनका मंदिर है। बद्रीनाथ के पास मौजूद उर्वशी मंदिर को उन्‍होंने अपना मंदिर बताया। यह भी कहा कि यहां लोग उनकी पूजा तक करने आते हैं और अब उनकी इच्‍छा है दक्षिण भारत में भी उनका एक मंदिर बने। ताकि उनके प्रसंशक उनकी पूजा कर सके।

र्वशी रौतेला के दिए इस बयान के बाद सोशल मीडिया में ये वीडियो काफ़ी वायरल हो गया और इस बयान का चारधाम के तीर्थ-पुरोहितों तक ने विरोध किया है। अपने इस बयान के कारण उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। 


ट्रोल करने वालों की मां ने क्लास लगाई

वहीं, उनके इस दावे के बाद ट्रोल करने वालों की मां ने क्लास भी लगाई है। इन विवादों के बीच एक्ट्रेस की मां ने विवादों के बीच बेटी की ओर से सफाई दी। अभिनेत्री की मां मीरा ने इंस्टाग्राम पर मंदिर की फोटो शेयर कर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर लिखी, ‘उर्वशी रौतेला ने बोला कि उत्तराखण्ड में मेरे नाम का मंदिर है, ना कि उर्वशी रौतेला का मंदिर है। 

अब लोग ढंग से बातों को सुनते भी नहीं हैं, सिर्फ ‘उर्वशी’ सुनकर या ‘मंदिर’ सुनकर उन्होंने इस बात का अंदाजा लगा लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं। इस वीडियो को ढंग से सुनें और तब बोलें।

उर्वशी ने बोला हां, दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘दमदमी माई’ बना करके उनकी पूजा की गई थी। उसका News आर्टिकल भी है। “जिन लोगों ने उर्वशी रौतेला के बयान पर उल्ज़न भरी बातें कीं, उन पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। 

यह आवश्यक है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ निराधार आरोप लगाने और उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणियां करने से पहले तथ्यों की सही जाँच हो। समाज में सभी को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समझ के साथ पेश आना चाहिए। ताकि सभी के अधिकारों की सुरक्षा हो सके।’


उर्वशी के बयान ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई 

वहीं, मंदिर को लेकर उर्वशी रौतेला के दावे पर ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष अमित सती ने कहा कि एक्टर उर्वशी के बयान ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अमित सती ने कहा कि “उर्वशी अपने बयान पर माफी मांगे, वरना परिणाम के लिए वो तैयार रहें”।

Comments