Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में आज पर्वतीय जिलों में बदलेगा मौसम, बारिश होने की संभावना

 उत्तर नारी डेस्क


इस साल मानसून के दौरान उत्तराखण्ड में जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं। खासतौर पर पर्वतीय जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नवीनतम जलवायु मॉडल पूर्वानुमान संकेत देते हैं कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ऋतु के दौरान तटस्थ हिंद महासागर द्विध्रुव (आईओडी) स्थितियां जारी रहने की संभावना है। पिछले तीन महीनों (जनवरी से मार्च) के दौरान उत्तरी गोलार्ध और यूरेशिया में बर्फ की चादर सामान्य से नीचे रही। उत्तरी गोलार्ध के साथ-साथ यूरेशिया में सर्दियों और वसंत में बर्फ की चादर के विस्तार के बाद होने वाले भारतीय ग्रीष्मकालीन मानसून वर्षा के साथ एक सामान्य विपरीत संबंध है।

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, कि जून से सितंबर तक देश भर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में सामान्य से अधिक बारिश होने से परेशानियां बढ़ सकती हैं। खासतौर पर पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 

इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें सप्ताह के अंत में पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।

Comments