उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 19.03.2025 स्थानीय निवासी सतपुली द्वारा राजस्व पुलिस चौकी द0 मौदाड़स्यूं-2 तहसील सतपुली में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्र किमोली में पुष्पा देवी व कोयल शर्मा द्वारा मुझ पर चाकू से हमला कर मुझे घायल कर दिया व आंगनबाड़ी केन्द्र के रजिस्टर भी जला दिये गये। जिस सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी द0 मौदाड़स्यूं-2 सतपुली में मु0अ0सं0- 01/2025, धारा- 121(2),351(3),352,132,326(छ) बीएनएस बनाम पुष्पा देवी व कोयल शर्मा निवासी- ग्राम किमोली तल्ली, पोस्ट- श्रीकोटखाल सतपुली पंजीकृत किया गया। अभियोग महिला से सम्बन्धित होने के कारण विवेचना जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त प्रकरण में महिला पर चाकू से हमला कर घायल करने व सरकारी दस्तावेजों को जलाने से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल प्रभारी कोतवाली पौड़ी को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तरी करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में प्रभारी कोतवाली पौड़ी श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त दोनों अभियुक्ताओं पुष्पा देवी व कोयल शर्मा को 8 मई को किमोली तल्ली सतपुली से गिरफ्तार किया गया।
😂😂😂😂
ReplyDelete