उत्तर नारी डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। ऐसे में देश के तमाम राज्यों में भी एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यूपीसीएल यानी उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आपात स्थिति की संभावना को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब हो कि बीते 7 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी सरकारी कर्मचारी अधिकारियों की छुट्टी रद्द करने के निर्देश दिए थे।
बता दें, इस संबंध में उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निदेशक परिचालन एम०आर०आर्य द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में देश में आपात स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए अवकाश पर गए सभी कर्मचारी की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। साथ ही यह निर्देशित किया जाता है कि सभी कर्मचारी तुरंत अपने कार्यस्थल पर पहुंचे एवं कॉर्पोरेशन में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी अपना मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएगा। आपात कालीन एवं अपरिहार्य परिस्थितियों में ही मुख्यालय स्तर पर एवं मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों द्वारा ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।
आपको बता दें, उत्तराखण्ड में यूपीसीएल ही बिजली डिस्ट्रीब्यूशन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालता है, देश के बदलते हालात एवं भावी घोषित युद्ध की परिस्थितियों को देखते हुए बिजली आपूर्ति की बहाली को देखते हुए यह महत्वपूर्ण आदेश यूपीसीएल निदेशक द्वारा जारी किए गए हैं ताकि विषम परिस्थितियों में बिजली की आपूर्ति बाधित ना होने पाए।