उत्तर नारी डेस्क
काफी लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानी 13 मई को सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। जिसके बाद से परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं, इस बार नैनी झील में नाव चलाने वाले शख्स की बेटी ने 10वीं में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। अस्मिता की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि, पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बता दें, नैनीताल के मल्लीताल स्थित सनवाल स्कूल की छात्रा अस्मिता परिहार ने अंग्रेजी में 71, हिंदी में 77, गणित में 79, विज्ञान में 80, सामाजिक विज्ञान में 77 और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में 50 अंक हासिल किए। इस तरह से 98.6 फीसदी अंक लाकर अस्मिता ने नैनीताल में टॉप किया है। अस्मिता की यह सफलता इसलिए भी खास है. क्योंकि, अस्मिता ने कोई ट्यूशन क्लास भी नहीं ली। वह स्कूल से आने के बाद रोजाना 3 से 4 घंटे तक सेल्फ स्टडी करती थीं और कुछ डाउट्स आदि क्लियर करने के लिए यूट्यूब का सहारा लेती थी।
प्रेमी के साथ घूमती दिखी शादीशुदा बेटी, मां ने बीच सड़क बरसाई चप्पलें
उत्तर नारी डेस्क
रुड़की में पुरानी कचहरी के बाहर बुधवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया जब एक महिला ने बीच सड़क पर अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी को बीच सड़क पर जूते से पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती मूल रूप से रुड़की की रहने वाली है। युवती की शादी करीब चार साल पहले देवबंद निवासी युवक से हुई थी। जो इन दिनों विदेश में नौकरी कर रहा है। पति के विदेश जाने के बाद युवती का एक अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चलने लगा। महिला के मुताबिक उसकी बेटी फिलहाल उसके घर पर ही रह रही है, जिससे मिलने बीती रात कलियर निवासी युवक आया था। महिला का आरोप है कि जब उन्होंने युवक को रोकने का प्रयास किया तो उसने उनके साथ मारपीट की। वहीं आज सुबह युवक उनकी बेटी को घर से लेकर चला गया।
महिला के मुताबिक वो अपनी शिकायत लेकर पहले महिला कोतवाली गई थी, जहां से वो तहरीर लिखवाने कचहरी आई थी। इसी दौरान युवक और युवती भी कचहरी आ गए। वहीं युवती और युवक के अनुसार उन दोनों ने भी करीब सात माह पहले कोर्ट मैरिज कर ली है।
शादीशुदा युवती और युवक एक साथ रहने की जिद्द पर अड़ी थी। हालांकि इस हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, उधर तहसील में चेकिंग कर रहे सीपीयू के जवान दोनों पक्षों को सीओ कार्यालय ले आए, जहां से रूड़की सीओ नरेंद्र पंत ने उन्हें कोतवाली भिजवाया।