Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के ध्रुव ने एशिया वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते चार स्वर्ण पदक

उत्तर नारी डेस्क 

ऋषिकेश के हनुमंतपुरम गंगानगर क्षेत्र निवासी ध्रुव गुप्ता ने कजाकिस्तान में 26 और 27 अप्रैल को आयोजित एशिया वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए चार स्वर्ण पदक अपने नाम किये हैं। उनकी इस सफलता से देश और शहर दोनों का नाम गौरवान्वित हुआ है।  

बता दें, ध्रुव गुप्ता बीते चार वर्षों से पावरलिफ्टिंग में कठिन परिश्रम कर रहे हैं और यह सफलता उसी का परिणाम है। उन्होंने पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई बार पदक जीते हैं। वहीं, ध्रुव ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर खेलों में रुचि लें और फिटनेस पर ध्यान दें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जुनून को पहचानें और खेलों के माध्यम से देश का नाम रोशन करें। ध्रुव की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता अनिल गुप्ता और रितु गुप्ता बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।

Comments