उत्तर नारी डेस्क
ऑनलाइन ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लालच में 276000/-रूपये गवां दिये। जिसके बाद पिथौरागढ़ पुलिस साइबर सैल में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ठगी राशि वापस करवाई।
बता दें, वड्डा निवासी विनोद कुमार द्वारा साइबर सैल पिथौरागढ़ में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उन्होंने ऑनलाइन ट्रेडिंग से यू.एस. डालर खरीदकर पैसा निवेश किया, जिसके कारण वह 276000/- रुपये की ठगी का शिकार हो गये। इस मामले में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार, पिथौरागढ़ पुलिस की साइबर सैल टीम ने त्वरित कार्यवाही की। टीम के प्रभारी उ0नि0 मनोज पाण्डेय, हे0 का0 अनिल, हे0 का0 दिनेश, का0 विपिन ओली, का0 मनोज कुमार और म0 का0 गीता ने बैंक स्टेटमेंट और आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की। तत्परता से की गई तहकीकात और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद, शिकायतकर्ता के खाते में उनकी सम्पूर्ण धनराशि वापस कराई गई।
इस सफलता से युवक को बड़ी राहत मिली और उन्होंने पिथौरागढ़ पुलिस साइबर सैल टीम का आभार व्यक्त किया। यह घटना पिथौरागढ़ पुलिस की डिजिटल सुरक्षा और साइबर अपराध के खिलाफ उनकी मजबूत कार्रवाई का प्रतीक है। जिसके बाद उसने पिथौरागढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी ऑनलाइन निवेश या लेन-देन से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और संदिग्ध वेबसाइटों से सावधान रहें।