Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : परचून की दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 30.04.2025 को वादी शशिधर थपलियाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार में आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि उनके परचून की दुकान पर उनका मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया किया गया और उनके फोन से UPI कर 41,000/- रुपये भी निकाल दिये हैं। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर तत्काल मु0अ0सं0-122/2025, धारा-303(2) BNS पंजीकृत किया गया। 

प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश सिंह तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही कर कोटद्वार बाजार क्षेत्रान्तर्गत लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने व आस पास से कुशल जानकारी प्राप्त की गई।

जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.05.2025 को उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवक गौरव निवासी सिम्बलचौड़ कोटद्वार, को फॉरेस्ट चौकी,BEL रोड कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा इस चोरी की घटना को करने की बात स्वीकार की गई। अभियुक्त के पास से वादी के फोन को चोरी कर फोन-पे UPI से निकाले गयी कुल धनराशि में से 13,500/- रुपये की धनराशि को बरामद किया गया। 

साथ ही वादी के REDMI कम्पनी के मोबाइल फोन को भी युवक के कब्जे से क्षतिग्रस्त हालत में बरामद कर लिया गया। 

Comments