उत्तर नारी डेस्क
जानकारी के अनुसार, ये मामला शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे का है। विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन ने पुलिस को बताया कि विभाग में ही तैनात उनका साथी भागवत के कनेक्शन का मीटर लगाने गया था। इस दौरान रास्ते में लगे पोल पर बिजली चोरी होते देख लाइनमैन ने पोल पर लगे तार का वीडियो बना लिया और जेई को भेज दिया। लाइनमैन ने बताया कि वीडियो बनाते हुए दो भाईयों ने उन्हें देख लिया, दोनों भाईयों ने उन्हें कमरे में बंद करके पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना 112 को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों भाईयों को कोतवाली ले आई। पुलिस के मुताबिक मामले में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। उधर, विद्युत विभाग की अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल ने बताया कि बिजली चोरी के मामले में कर्मचारी से मारपीट का मामला संज्ञान में आया है।