उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं है। आए दिन महिलाओं के साथ दरिंदगी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला शांत रहने वाले नैनीताल शहर का है। जहां 65 साल के समुदाय विशेष बुजुर्ग ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद हिंदू समुदाय में उबाल है। आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा किया और समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ की।
जानकारी के अनुसार, 12 अप्रैल को ठेकेदार के तौर पर काम करने वाले 65 वर्षीय उस्मान ने नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था। पीड़िता की मां बुधवार रात लड़की को थाने लेकर आई और उन्होंने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी पिछले तीन महीने से उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था। नाबालिग के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी उस्मान को हिरासत में लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। जब ये खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैली तो हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो वे थाने पहुंच गए। अन्य लोगों को भी घटना की जानकारी हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों की भीड़ मल्लीताल की सड़कों पर जमा हो गई। लोगों ने जमकर हंगामा किया और समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ की। वाहनों को भी निशाना बनाया गया। साथ ही कुछ दुकानदारों को बाहर खींचकर पीटा गया। जिन लोगों ने बचाने की कोशिश की, उन्हें भी लाठियों से पीटा गया। वहीं, मल्लीताल क्षेत्र की मस्जिद पर गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को रोकने के लिए लाठीचार्ज भी किया। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई। हालांकि पुलिस के लाठी चलाने पर कई हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भड़क उठे और दोबारा कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए। हिंदूवादी संगठन ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। शहर का माहौल खराब होने पर पूरा बाजार बंद हो गया। सांप्रदायिक तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पकड़े गए आरोपी को अपने हवाले करने की मांग करते हुए भीड़ ने मल्लीताल कोतवाली घेर ली।
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा कि जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा शर्मनाक कृत्य करने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने एक बयान में कहा, 'मैं नैनीताल के सभी निवासियों और आगंतुकों से शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। कृपया किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। ऐसी किसी भी गतिविधि में भाग न लें जिससे नैनीताल की गरिमा को ठेस पहुंचे या पर्यटन स्थल के रूप में इसकी छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़े।' इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) जगदीश चंद्र ने कहा कि पुलिस ने मस्जिद, दोनों आबादी वाले इलाकों और बाजार में कर्मियों को तैनात किया है। उन्होंने कहा, 'व्यापारी संघ ने घोषणा की है कि बाजार बंद रहेगा। हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं और सभी हितधारकों से बात करके उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है। हमारी खुफिया इकाइयां भी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया को रोकने के लिए सक्रिय हैं। हम उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे, जिन्होंने कल रात व्यवधान पैदा किया।'