Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : अवैध चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 13.05.2025 को क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा दैनिक चेकिंग अभियान के दौरान नाग बाबा गली लक्ष्मणझूला के पास एक एक युवक हिमांशु रावत निवासी श्यामपुर गढ़ी ऋषिकेश को स्कूटी संख्या UK11A1231में 30 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हए गिरफ्तार कर वाहन को मौके पर सीज किया गया है। इस संबंध में थाना लक्ष्मणझूला पर अभियुक्त के विरूद्ध मु.अ.सं- 26/2025, धारा- 8/20/60 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गाय। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात माननीय न्यायालय पौड़ी के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Comments