उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली पौड़ी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दैनिक चेकिंग के दौरान आज दिनांक 15.05.2025 को एक व्यक्ति जयकृत उर्फ जैकी निवासी- पौड़ी को 07 पेटी ( 192 पव्वे सोलमेट व्हिस्की, 48 हाफ सोलमेट व्हिस्की व12 बोतल सोलमेट व्हिस्की) अवैध शराब का परिवहन करते हुए अगरोड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0सं0-28/2025, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम अभियोग दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0-28/25, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम।
नाम पता अभियुक्त
जयकृत उर्फ जैकी पुत्र गोविंद, निवासी- पौड़ी।
बरामद माल का विवरण
1. कुल 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
2. 192 पव्वे सोलमेट व्हिस्की ।
3. 48 हाफ सोलमेट व्हिस्की
4. 12 बोतल सोलमेट व्हिस्की
5. सेंट्रो कार