उत्तर नारी डेस्क
अंकिता कांत, निवासी- वसुन्धरा एनक्लेव दिल्ली (जो वर्तमान समय में अमेरिका में रहती हैं) द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि परमार्थ निकेतन आश्रम से वादिनी का बैग जिसमें वादिनी का कीमती सेमसंग-24 अल्ट्रा मोबाइल फोन, आई फोन16 प्रो मैक्स, वीजा व ड्राविंग लाईसेन्स एवं अन्य दस्तावेज व कुछ कैश रखा हुआ था, चोरी हो गया है। इस सूचना के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर तत्काल मु0अ0स0-21/25, धारा-303(2) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में दो अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस-पास एवं थाना क्षेत्र के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व ऐसे घटनाओं में शामिल रहे अपराधियों के विषय में जानकारी जुटाई गई तथा तीन दर्जन से अधिक सी.सी.टी.वी कैमरों को चेक कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अमन व शानू को शत-प्रतिशत चोरी किये गये माल के साथ 24 घंटे के भीतर चौरासी कुटिया लक्ष्मणझूला के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अमन पुत्र पंकज प्रसाद, निवासी- उपरोक्त पूर्व में NDPS एक्ट में थाना रायवाला देहरादून से जेल जा चुका है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्ययालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही करनेके पश्चात जेल भेज दिया गया है।
नाम पता अभियुक्तगण
1.अमन (उम्र-20 वर्ष), निवासी-नमामि गंगे घाट, चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा ऋषिकेश, जनपद- देहरादून।
2.शानू श्रीवास्तव (उम्र -20 वर्ष), निवासी-185 गली नंबर-01 शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल।