उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 27.04.2025 को आजिम, निवासी- लकड़ी पड़ाव द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि मेरी मोटर साइकिल संख्या UK15 8809 (बजाज डिस्कवर) को किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-117/2025, धारा-303(2) बी.एन. एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी,सीसीटीवी कैमरों व मुखबिर तंत्र की सूचना पर रात्रि में चैकिंग के दौरान उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अजय को रेलवे स्टेशन के पीछे पुराने डाकघर के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर कोतवाली कोटद्वार पर पूर्व में दर्ज मु0अ0स0-100/25, धारा- 303(2) बीएनएस बी.ई.एल रोड से सेटरिंग चोरी व मु0अ0स0,102/25 धारा 303(2) बीएनएस में पीडब्लूडी के सरकारी रोड रोलर का पहिया चोरी करने में वांछित अभियुक्त था।