उत्तर नारी डेस्क
चारधाम यात्रा, जो हर साल हजारों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है, एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है। लेकिन इस दौरान यातायात दबाव और ट्रैफिक जाम की समस्या अक्सर संयुक्त रूप से चुनौती बन जाती है। चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम और यातायात दबाव से निजात दिलाने के उद्देश्य से बद्रीनाथ यात्रा रूट पर यातायात को सुचारू और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पुलिस मोबाइल बाइक गश्त करती नजर आएगी।
चारधाम यात्रा रूट पर व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना या आपात स्थिति में यात्रियों तक त्वरित पुलिस सहायता पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु चमोली के जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी महोदय ने सीएसआर फंड से चमोली पुलिस को 06 मोटरसाइकिलें प्रदान की हैं। ये मोटरसाइकिलें विशेष रूप से बद्रीनाथ यात्रा रूट पर लगातार गश्त के लिए उपयोग की जाएंगी।
2 मई को इन मोटरसाइकिलों को जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बद्रीनाथ यात्रा रूट के लिए रवाना किया गया। ये मोबाइल बाइक टीमें संपूर्ण यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के साथ ही विशेष रूप से संवेदनशील और संकरे मार्गों पर निरंतर गश्त करेंगी। इस गश्त से यात्रा मार्गों पर प्रभावी निगरानी रखने में मदद मिलेगी, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी बढ़ेगी और ट्रैफिक की समस्या को नियंत्रित किया जा सकेगा।