Uttarnari header

उत्तराखण्ड की सीमा टीवी रियलिटी शो इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन 6 में आएंगी नजर

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा की कुर्मांचल कॉलोनी निवासी सीमा विश्वकर्मा को टीवी रियलिटी शो इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन-6 में अपने गायन का जलवा बिखेरने का मौका मिला है। यह पहला मौका है जब इस शहर से सीमा जैसी किसी युवा को किसी टीवी सिंगिंग शो में हिस्सा लेने का मौका मिला है। 

बता दें, सीमा विश्वकर्मा मूल रूप से चम्पावत के लड़ाबोरा गांव की निवासी है लेकिन वर्तमान में वह कुर्मांचल कॉलोनी में रह रहीं हैं। इस समय सीमा डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी में संगीत अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। 

सीमा ने बताया कि इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन- 6 की शुरुआत से पहले कई राउंड के टेस्ट के बाद उनका चयन हो गया। उन्होंने बताया कि रुड़की में आयोजित इस मेगा ऑडिशन में उन्होंने 5000 लोगों में से टॉप 100 में अपनी जगह बनाई। उसके बाद उन्होंने कैमरा राउंड में भी अपनी जगह बनाई। जिससे उनका सलेक्शन टीवी राउंड के लिए टॉप 50 में हो गया। सीमा की इस उपलब्धि से माता सरस्वती देवी और पिता महेश कुमार के साथ ही उनके परिजनों में खुशी की लहर है।

Comments