उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। शुरुआत के दिनों में चारों धामों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बीच रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ श्रद्धालु मंदिर परिसर के पीछे बड़े स्पीकर पर बज रहे तेज पंजाबी गानों की धुन पर नाचते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य शाम के समय का जान पड़ता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद से लोगों में नाराजगी और गुस्सा भी है। लोग ऐसा करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि मंदिर प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर ध्यान दे। ताकी फिर ऐसा न हो।
बता दें, जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वीडियो में केदारनाथ मंदिर परिसर के पीछे एक स्पीकर देखा जा सकता है। पार्टी लाइट भी देखी जा सकती है। स्पीकर में पंजाबी गाने बज रहे हैं और युवक नाच रहे हैं। ये वीडियो सोमवार को सामने आया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर इस तरह का व्यवहार करने की निंदा की।