Uttarnari header

uttarnari

श्री केदारनाथ धाम के रक्षक भकुंट भैरवनाथ जी के खुले कपाट

उत्तर नारी डेस्क 

श्री केदारनाथ धाम के रक्षक भकुंट भैरवनाथ के कपाट आज 3 मई को विधि विधान व पूजा अर्चना के पश्चात खुल गये हैं। बीते कल यानि शुक्रवार को श्री केदारनाथ के कपाट खुले थे। पूर्व से ही परम्परा रही है कि श्री केदारनाथ जी के कपाट खुलने के तुरन्त बाद आने वाले मंगलवार या शनिवार (जो भी पहले आये)  को श्री भैरव नाथ जी के कपाट खुलते हैं उसके बाद श्री केदारनाथ धाम में होने वाली आरतियां सहित प्रसिद्ध सायंकालीन आरती शुरू हो जाती है।

मान्यता है कि श्री भैरवनाथ को श्री केदारनाथ का रक्षक कहते हैं भैरव नाथ भगवान शिव के गणों में से प्रबल शक्तिशाली हैं। आज श्री भैरव नाथ जी के कपाट खुलते समय श्री केदारनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी बागेश लिंग सहित हक हकूक धारियों तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में कपाट खुलने के बाद यज्ञ-हवन, पूजा-अर्चना हुई तथा भैरवनाथ जी के पश्वा अवतरित हुए तथा यात्रा की कुशलता का आशीर्वाद दिया।

Comments